• Fri. Nov 22nd, 2024

Portal : हरियाणा में हर घर-हर गृहिणी पोर्टल लॉन्च, 500 रुपये में मिलेगा सिलेंडर

PortalPortal : पोर्टल लॉन्च के मौके पर बैठक करते सीएम नायब सिंह सैनी।

Portal

  • सीएम बोले, बहनों को 1500 करोड़ का सालाना मिलेगा लाभ
  • सिलेंडर पर 500 अधिक खर्च होने वाली राशि सरकार वहन करेगी
  • उपभोक्ता के खाते में सब्सिडी का पैसा वापस डाला जाएगा

Portal : चंडीगढ़। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाली तीज के पर्व पर जींद की पावन धरा पर हुए सम्मेलन में उन्होंने घोषणा की थी कि प्रदेश के लगभग 50 लाख अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में घरेलू गैस का सिलेंडर मिलेगा। सोमवार को उस घोषणा के तहत हर घर-हर गृहिणी योजना के नाम से आनलाइन पोर्टल लांच किया गया है। इस योजना से प्रदेश की बहनों को 1500 करोड़ रुपये सालाना का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार का उदेश्य है कि गरीब और अंतोदय के जीवन को सुगम बनाना है।

50 लाख बीपीएल परिवारों लाभ

इसी कड़ी में पोर्टल के तहत लगभग 50 लाख बीपीएल परिवारों को 500 रुपये में गैस का सिलेंडर दिया जाएगा। सिलेंडर पर 500 अधिक खर्च होने वाली राशि हरियाणा सरकार वहन करेगी। उपभोक्ता के खाते में सब्सिडी का पैसा वापस डाल दिया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि उपभोक्ता घर बैठे ही एक बार ही https.//epds.haryanafood.gov.in लिंक पर पंजीकरण करवाकर योजना का लाभ ले सकते हैं।

साल में मिलेंगे 12 सिलेंडर

उपभोक्ता वर्ष में 12 सिलेंडर भरवा सकते हैं। गैस सिलेंडर भरवाने पर शेष राशि (500 रुपये से अधिक) प्रत्येक मास उनके खाते में वापस डाली दी जाएगी। इसकी सूचना उपभोक्ता के मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिये दी जाएगी। इस अवसर पर खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुमिता मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री की अतिरिक्त प्रधान सचिव आशिमा बराड़, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक मंदीप बराड़ मौजूद रहे।

https://vartahr.com/portal-har-ghar-…lable-for-rs-500/ ‎

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *