• Thu. Nov 21st, 2024

Admissions : आईटीआई में अब ऑन द स्पॉट दाखिले होंगे, 12 से 23 अगस्त तक के लिए शेड्यूल जारी

Mission AdmissionsMission Admissions

Admissions

  • अब नए रजिस्ट्रेशन के लिए भी पोर्टल 8 अगस्त से खुल चुका है
  •  जानकारी भी 8 अगस्त से संस्थान में चस्पा दी गई

Admissions : रोहतक। अब आईटीआई में ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है। 12 अगस्त से विद्यार्थी दाखिला प्रक्रिया में भाग लेंगे। यह प्रक्रिया 23 अगस्त तक चलेगी। नए रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल भी 8 अगस्त से खुल चुका है। जिसके बंद होने की तारीख 23 अगस्त है। विभिन्न आईटीआई में किस पाठ्यक्रम में कितनी सीट वैकेंट हैं, इसकी जानकारी भी 8 अगस्त से संस्थान में चस्पा दी गई है।

फार्म में कर सकेंगे बदलाव

  1. जो विद्यार्थी आईटीआई में दाखिले के लिए आवेदन कर चुके हैं, अब वह अपने फार्म में अगर कोई बदलाव करना चाहते हैं तो साइट पर जाकर कर सकते हैं।
  2. दाखिला प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी। इसके लिए विभाग दाखिले से पहले विद्यार्थियों के फार्म लेगा और उसके बाद एक मेरिट लिस्ट तैयार होगी।

24 तक जमा करवाएं फीस

ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया के दौरान जिस भी विद्यार्थी का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा, सबसे पहले उसके दस्तावेजों की जांच की जाएगी, इसके बाद छात्र की फीस जमा होगी। ये प्रक्रिया 12 से 24 अगस्त तक चलेगी।

पीजी की ओपन काउंसलिंग शुरू, 24 तक दाखिले

पीजी की पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर दाखिले हो चुके हैं। अब ओपन काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है। ये दाखिला प्रक्रिया 24 अगस्त तक चलेगी। वहीं नए रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल भी दोबारा से खुल चुका है। जिन विद्यार्थियों ने अभी तक दाखिले के लिए आवेदन नहीं किया है उनके लिए राहत भरी बात है कि वे अब अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर दाखिला प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

9 से 16 अगस्त तक लेट फीस

ओपन काउंसलिंग के दौरान 9 अगस्त से 16 अगस्त तक लेट फीस के साथ दाखिले होंगे। इसके लिए विद्यार्थियों को 100 रूपये लेट फीस का शुल्क देना होगा। इसके बाद 17 अगस्त से 24 अगस्त तक प्रतिदिन 100 रूपये लेट फीस के साथ दाखिला प्रक्रिया जारी रहेगी।

यूजी की ओपन काउंलिंग14 तक
  • यूजी की ओपन काउंसलिंग भी चल रही है। जिसकी आखिरी तारीख 14 अगस्त है। दाखिला प्रक्रिया रोजाना 100 रूपये लेट फीस के साथ की जा रही है।
  • दस्तावेजों की जांच भी मौके पर ही की जा रही है। फीस जमा करवाने के बाद विद्यार्थी का दाखिला सुनिश्चित होगा। सरकारी कॉलेज में ऑनलाइन मोड में और गैर सरकारी में ऑफलाइन मोड में फीस ली जा रही है।

https://vartahr.com/admissions-now-t…h-to-23rd-august/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *