• Sun. Apr 20th, 2025

Electricity : शहरों में 3 दिन व गांवों में 15 दिन में देंगे बिजली कनेक्शन

ElectricityElectricity
Electricity
  • एचईआरसी ने किया ऐलान, लोगों को मिलेगी राहत
  • बिजली के बिल अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी प्रिंट हाेंगे
  • कनेक्शन में बदलाव के लिए वेब पोर्टल पर आवेदन करें
Electricity : चंडीगढ़। हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं की मांग पर अब बिजली के बिल अंग्रेजी के साथ हिंदी भाषा में भी प्रिंट होंगे। वहीं, बड़े शहरों में आवेदन के 3 दिन, छोटे शहरों में 7 दिन और गांवों में आवेदन के 15 दिन में नया बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) ने नियमों में संशोधन करते हुए यह आदेश जारी किए हैं। नए बिजली कनेक्शन या पुराने कनेक्शन में बदलाव के लिए वेब पोर्टल पर आवेदन करना होगा। नए कनेक्शन जारी करने या मौजूदा कनेक्शन में संशोधन के लिए मुख्य लाइन में विस्तार या नए सब स्टेशन की जरूरत होने पर बिजली विभाग के कर्मचारी 7 दिन में आवेदक के परिसर का दौरा करेंगे।

25 दिन में डिमांड नोटिस

एलटी कनेक्शन के मामले में 7 दिन, 11 केवी के लिए 12 दिन, 33 केवी के लिए 15 दिन और इससे ऊपर के ट्रांसमिशन सिस्टम के लिए 25 दिन में डिमांड नोटिस जारी कर दिया जाएगा।

142 दिन में बिजली सप्लाई

डिमांड नोटिस के अनुपालन और फीस जमा कराने के बाद एलटी कनेक्शन के मामले में 20 दिन, 11 केवी के लिए 52 दिन, 33 केवी के लिए 68 दिन और इससे ऊपर के ट्रांसमिशन सिस्टम के लिए 142 दिन में बिजली सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। अगर इसमें देरी होती है तो बिजली निगमों को कारण बताते हुए एचईआरसी को सूचित करना होगा।

https://vartahr.com/electricity-elec…days-in-villages/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *