• Fri. Nov 22nd, 2024

Sansad News : हलवा सेरेमनी पर राहुल का तंज, सीतारमण ने अपने दोनों हाथ माथे पर रख लिए

Sansad NewsSansad News: लोकसभा में राहुल गांधी हलवा सेरेमनी की तस्वीर दिखाते हुए।

Sansad News

  • हलवा बांटता कौन है, वही दो या तीन प्रतिशत लोग
  • मिलता सिर्फ इन तीन प्रतिशत को ही, बाकी 99 प्रतिशत खाली

 

Sansad News : नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बजट की हलवा सेरेमनी पर कहा-हलवा बांटता कौन है वही दो या तीन प्रतिशत लोग, मिलता किसे है? केवल इन तीन प्रतिशत को ही। बाकी 99 प्रतिशत को क्या मिलता है? राहुल ने केंद्रीय बजट 2024 को लेकर सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने चक्रव्यूह का उदाहरण दिया। साथ ही बजट के हलवा सेरेमनी पर कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने दोनों हाथ माथे पर रख लिए।

लोकसभा में तस्वीर दिखाई
इसी दौरान, राहुल ने हलवा सेरेमनी की एक तस्वीर सदन में दिखाने की कोशिश की, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मना कर दिया। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं तस्वीर दिखाकर समझाना चाहता हूं कि बजट का जो हलवा बंट रहा है और इस तस्वीर में एक ओबीसी अधिकारी नहीं दिख रहा। यहां तक कि एक आदिवासी अधिकारी और एक दलित अधिकारी तक नहीं दिख रहा। यह हो क्या रहा है। देश का हलवा बंट रहा है और इसमें इसमें केवल वही लोग नहीं हैं।

Sansad News
Sansad News : निर्मला सीतारण सिर पर हाथ रखे हुए।

निर्मला ने सिर पर रखे हाथ
राहुल के इतना कहते ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने माथे पर हाथ रख लिए। हालांकि, हंगामे के बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आगे भाषण जारी रखा। उन्होंने कहा, सर आप हलवा खा रहे हैं और बाकी लोगों को हलवा मिल ही नहीं रहा है। हमने पता किया है कि 20 अधिकारियों ने बजट तैयार किया है। अगर आप लोग नाम चाहते हैं तो मैं आपको इन अधिकारियों के नाम भी दे सकता हूं। इसका मतलब 20 अधिकारियों ने बजट बनाया है। मतलब हिंदुस्तान का हलवा 20 लोगों ने बांटा है। बांटता कौन है वही दो या तीन प्रतिशत लोग, मिलता किसे है? केवल इन तीन प्रतिशत को ही। बाकी 99 प्रतिशत को क्या मिलता है?

https://vartahr.com/sansad-news-2/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *