Rohtak Pgi
- प्रदेशभर में कुल 67 केंद्र बनाए गए
- सुबह 11ः30 बजे से दोपहर 2ः30 बजे तक प्रवेश परीक्षा
- उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड, नीला, काला पैन व आईडी प्रूफ लाना होगा
- लड़कियां व महिलाएं अंगूठी, बाली, घड़ी व कोई गहना पहनकर न पहुंचें
Rohtak Pgi : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (पीजीआईएमएस)एकेडमिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 28 जुलाई को करने जा रहा है। इसके लिए प्रदेश में 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. अमरीश भागोल ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा अपने अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी एवं प्राइवेट कालेजों में बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, एनपीसीसी, बीपीटी, एमपीटी व अन्य पैरामेडिकल कोेर्सों में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए 28 जुलाई को सुबह 11ः30 बजे से दोपहर 2ः30 बजे तक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा की महत्वपूर्णता को देखते हुए करीब 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
फोटोग्राफी व विडियोग्राफी होगी
परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करवाने के लिए पर्यवेक्षक व उडनदस्तों का गठन किया गया है जो सभी सेंटरों का दौरा करेंगे। सेंटर पर हर उम्मीदवार की फोटोग्राफी व विडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। उम्मीदवार को एडमिट कार्ड, नीला, काला पैन व एक आईडी प्रूफ के अलावा सेंटर पर कुछ भी अंदर नहीं ले जाने दिया जाएगा। लड़कियां व महिलाएं अंगूठी, बाली, घड़ी व किसी भी प्रकार का गहना पहन कर ना आएं।
ऐसे भेजे रोल नंबर
परीक्षा शाखा के सुपरिटेंडेंट महेंद्र सिंह ने बताया कि सभी उम्मीदवारों को उनकी लोगिन आईडी के माध्यम से रोल नम्बर भेज दिए गए हैं। उम्मीदवार आईडी पासवर्ड से अपना रोल नम्बर डाउनलोड कर सकते हैं। यदि किसी उम्मीदवार को समस्या आती है तो वह 27 जुलाई तक परीक्षा शाखा में संपर्क करे। सुबह 11ः30 बजे के बाद उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
https://vartahr.com/rohtak-pgi/