• Fri. Nov 22nd, 2024

Rain in Sonipat : दो दिन की बरसात से सोनीपत पानी-पानी, बढ़ी परेशानी

sonipat newssonipat news: शहरमें भरा बरसात का पानी।

Rain in Sonipat

  • उपायुक्त ने निगमायुक्त के साथ शहर का दौरा किया
  •  बरसाती पानी की निकासी व्यवस्था का लिया जायजा
  • शनि मंदिर अंडर पास का पानी निकलने के लिए बनाएं गए वाटर हार्वेस्टिंग पीट रखें सफाई
sonipat news
sonipat news: शहर का दौरा करते उपायुक्त।

Rain in Sonipat : सोनीपत। शहर में दो दिन से हो रही बारिश के मद्देनजर लोगों की सुरक्षा के लिए उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार एक्शन मोड में दिखाई दे रहे है। सुबह शहर में हुई बारिश के पानी की निकासी का जायजा लेने के लिए उपायुक्त ने नगर निगम के आयुक्त विश्राम मीणा के साथ शहर का दौरा करते हुए बरसाती पानी की निकासी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शनि मंदिर अंडर पास, बस स्टैण्ड, ड्रेन नंबर-6, सूरी पेट्रोल पंप वाली गली, ककरोई चौक व ओल्ड डीसी रोड़ सहित शहर के विभिन्न जगहों का दौरा करते हुए बरसाती पानी निकासी व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।उपायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को आदेश दिया कि बारिश के मौसम को देखते हुए सभी 24 घंटे लोगों की सहायता के लिए कार्यालय में उपस्थित रहे। शहर में जलभराव को लेकर कहीं भी कोई शिकायत आती है तो उसको दूर करने के लिए तुरंत एक्शन लिया जाए। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी नागरिक को घबराने की जरूरत नहीं है, पूरा जिला प्रशासन आपकी सहायता के लिए आपके साथ खड़ा होता है। लोगों की सहायता के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला राजस्व कार्यालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित करवा गया है, जिसके दूरभाष नंबर 0130-2221590 पर 24 घंटे फोन करके सहायता प्राप्त की जा सकती है।

https://vartahr.com/rain-in-sonipat/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *