• Fri. Jan 23rd, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Inter-CBI Wrestling लखनऊ में आयोजित ऑल इंडिया इंटर साई रेसलिंग टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

Inter-CBI Wrestling

ग्रीको रोमन व फ्री स्टाइल कुश्ती में खिलाड़ियों ने बढ़ाया क्षेत्र का मान

रोहतक। 20 से 22 जनवरी तक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऑल इंडिया इंटर साई रेसलिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में साई अरकड़ा रोहतक की ओर से विकास पहलवान के मार्गदर्शन में कई होनहार बच्चों ने भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

ग्रीको रोमन कुश्ती की 0-15 आयु वर्ग, 41 किलोग्राम भार वर्ग में जिहान सहरावत ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिहान की इस उपलब्धि से खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं बैंक फ्री स्टाइल कुश्ती की 1-15 आयु वर्ग प्रतियोगिता में बाबा नारायण दास कुश्ती अखाड़ा करौंचा के पहलवान ईशांत धनखड ने कड़ा मुकाबला खेलते हुए तृतीय स्थान हासिल किया।

Inter-CBI Wrestling

गाँव करैया में खिलाड़ियों व कोच का भव्य स्वागत

प्रतियोगिता से लौटने पर खिलाड़ियों और उनके कोच देवेंद्र पहलवान का ग्राम पंचायत करैया की ओर से भव्य स्वागत किया गया। गाँव में ढोल-नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर ग्रामवासियों ने खिलाड़ियों की मेहनत और लगन की जमकर सराहना की।

इस कार्यक्रम में गाँव के सरपंच अरविन (केला), पूर्व सरपंच मास्टर जी सुखवीर साहब, फुटबॉल कोच, बौल समिति सदस्य आशिष कुमार, श्रवी पाल, रिंकू, कर्मवीर, दलवीर, भगह, अशोक कुमार, रामकर्ण धनखडे सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं तथा खेल के प्रति बच्चों का उत्साह बढ़ाने पर जोर दिया।

यह सफलता क्षेत्र में खेल संस्कृति को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

vartahr.com एक हिंदी न्यूज page है। इसमें हरियाणा समेत देश-विदेश की हर क्षेत्र की जानकारी और प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय उनकी उपलब्धियों के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *