Politics
- कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र की मौजूदगी में मंच संचालन के लिए जिलाध्यक्षों में तीखी बहस
- कांग्रेस के वोट चोर–गद्दी छोड़ अभियान के तहत शहर में जिला स्तरीय प्रदर्शन करने से पहले दिखी गुटबाजी
हरियाणा के हिसार में वोट चोर–गद्दी छोड़ अभियान के तहत शहर में जिला स्तरीय प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरने से पहले ही कांग्रेस के ग्रामीण तथा शहरी जिलाध्यक्ष आपस में भिड़ गए। यह सब कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र की उपस्थित में हुआ, जोकि हाईकमान के निर्देश पर पार्टी में गुटबाजी खत्म करने की कोशिश में जुटे हैं। कांग्रेस भवन में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के सामने दोनों जिलाध्यक्षों के बीच तीखी बहस को देखा। मामला बिगड़ता देख वहां मौजूद अन्य नेताओं से स्थिति को संभाला और दोनों को शांत करवाया।
प्रदेशाध्यक्ष के पहुंचते ही शुरू हो गई हॉट-टॉक
हुआ यूं कि वोट चोर–गद्दी छोड़ अभियान के तहत जिला स्तरीय प्रदर्शन करने के लिए मंगलवार को सुबह से ही कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता कांग्रेस भवन में जुटना शुरू हो गए। प्रदर्शन का नेतृत्व करने के लिए पार्टी प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र जैसे की मंच पर पहुंचे तो मंच संचालन को लेकर पार्टी के ग्रामीण जिलाध्यक्ष बृजलाल बहबलपुरिया तथा शहरी जिलाध्यक्ष बजरंग गर्ग के बीच हॉट टॉक शुरू हो गई। राव नरेंद्र के आते हुए पहले से मंच का संचालन कर रहे बृजलाल बहबलपुरिया से माइक शहरी अध्यक्ष बजरंग गर्ग अपनी ओर करने लगे। बृजलाल बहबलपुरिया ने माइक नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि मैंने अनुमति ली हुई है। गर्ग ने माइक अपनी ओर करने का प्रयास किया तो बृजलाल बहबलपुरिया ने रोक दिया। दोनों के बीच बहस देख कर हांसी से कांग्रेस प्रत्याशी रहे राहुल मक्कड़ बीच में आए। उन्होंने बजरंग गर्ग से अनुरोध किया। जिसके बाद बजरंग गर्ग मंच पर आकर बैठ गए। मामला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र तथा रोहतक सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा तक भी पहुंचा।
राव नरेंद्र ने सरकार पर साधा निशाना
इससे पूर्व वोट चोर–गद्दी छोड़ अभियान को संबोधित करते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में हरियाणा बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, फिरौती व लूट सहित महिला उत्पीड़न में नंबर-वन है। इसके साथ ही हरियाणा वोट चोरी में नंबर-वन है। भाजपा ने वोट चोरी और चुनाव में गड़बड़ी करके लोकतंत्र के जरिये कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को चुराया। मगर आगामी चुनाव में भाजपा की साजिश को रोकने के लिए कार्यकर्ताओें को एकजुट होकर वोट चोरी के खिलाफ लोगों को जागरूक करना होगा।
हरियाणा में जनभावना के भाजपा सरकार : हुड्डा
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सारे प्रमाणों के साथ देश के सामने स्पष्ट कर दिया है कि हरियाणा में मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी कर भाजपा ने चुनाव आयोग की मिलीभगत से मतदाता सूची में धांधलेबाजी की गई। कहीं फर्जी वोट जोड़कर तो कहीं सही वोट काटकर बीजेपी ने हरियाणा में जनभावना के विपरीत सरकार बनाई।
लघु सचिवालय तक किया पैदल मार्च
वोट चोर–गद्दी छोड़ अभियान के तहत कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता कांग्रेस भवन से पैदल मार्च करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। कांग्रेसी लघु सचिवालय परिसर में प्रवेश न कर सके। इसके लिए मुख्य गेट पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। बाद में कांग्रेसियों ने अपनी मांगों के समर्थन में एसडीएम ज्योति मित्तल को ज्ञापन भी सौंपा।
