• Mon. Nov 4th, 2024

kurukshetra : जहरीली शराब मामले में जेल के दो अफसर काबू

जहरीली शराब वाली खबर की फोटो है येजहरीली शराब वाली खबर की फोटो है ये

kurukshetra

  • -लाइन ऑफिसर अश्विनी और जेल वार्डन किशोरी पर गाज
  • -दोनों अधिकारियों पर आरोपितों का सहयोग करने का आरोप
  • -पिछले साल यमुनानगर में जहरीली शराब से 20 की मौत हुई थी

kurukshetra : कुरुक्षेत्र। पिछले साल यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत के मामले में स्टेट क्राइम ब्यूरो पंचकूला ने कुरुक्षेत्र जेल में कार्यरत लाइन ऑफिसर अश्विनी और जेल वार्डन किशोरी को गिरफ्तार किया है। दोनों अधिकारियों पर आरोपियों का सहयोग करने का आरोप है। इसी के चलते इनके ऊपर कारवाई की गई है और इन्हें गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की जांच पंचकूला स्टेट क्राइम ब्यूरो और पंचकूला के डीएसपी संदीप कर रहे हैं। स्टेट क्राइम ब्यूरो पंचकूला के द्वारा दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि इससे संबंधित और जानकारी जुटाई जा सके कि इस मामले में उनके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं। रिमांड पर लेकर दोनों आरोपियों से स्टेट क्राइम ब्यूरो पंचकूला की टीम पूरी जानकारी निकालेगी। जब इस मामले में कुरुक्षेत्र जिला जेल के अधीक्षक से बात करने की कोशिश की गई तो उनसें संपर्क नही हो सका।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *