• Sun. Nov 3rd, 2024

Blind Love : युवती ने ही कर दिया लिव इन पार्टनर का कत्ल

Blind Love

  • युवती ने अपने साथी को ट्रेन के आगे धक्का देकर मार डाला
  • सोनीपत का मामला, रेलवे ट्रैक पर मिला था युवक का क्षत विक्षत शव

Blind Love : आखिर प्यार कितना अंधा होता है। अक्सर युवा अपने पार्टनर पर आंखें बंद कर विश्वास करते हैं, लेकिन वहीं साथी अगर दगा दे जाए या जान ले ले और वह भी धोखे से तो इसे क्या कहेंगे। अगर ऐसा ही हाेता रहा तो लोग प्यार करना ही छोड़ देंगे, क्योंकि इससे दो परिवारों को दु:ख दे रहे हैं। आपस में कुछ विवाद हो सकते हैं, कुछ समस्याएं आ सकती हैं, लेकिन मिलकर उनका समाधान भी निकाला जा सकता है। अगर कोई इन समस्याओं से डरकर अपने ही साथी का कत्ल करे तो क्या यह जायज है। ऐसा की मामला सोनीपत की न्यू बाबा कॉलोनी में सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां एक युवती ने अपने लिव इन पार्टनर को ट्रेन के सामने धक्का दे दिया इससे उसकी मौत हो गई। वहीं, लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि युवक उस युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। पुलिस अब युवती को अदालत में पेश करेगी। जहां से उसे रिमांड पर लिया जाएगा। इस एक लड़की ने साथी का जीवन तो खत्म किया ही साथ ही अपनी भी लाइफ खराब कर ली, क्योंकि उसका जीवन भी अब सलाखों के पीछे कटेगा।
खबर के अनुसार सूर्या (बदला हुआ नाम) करीब एक माह से उनके पड़ोस में रहने वाली संध्या (बदला हुआ नाम) के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में एक में किराए पर रहता था। सूर्या के भाई ने बताया कि संध्या ने उनके भाई को अपनी बातों में बहला फुसला रखा था। 26 जून को भाई सूर्या और संध्या उनके घर पर आए थे। घर पर आने के बाद दोनों का किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया था। झगड़ा करते समय युवती ने उसके भाई को जान से मारने की बात कही थी। इसके बाद 27 जून को तड़के चार बजे भाई सूर्या को युवती धक्के मारती हुई घर से बाहर ले गई। वह कह रही थी की आज उसे जान से मार देगी। इसके बाद वह सूर्या को लेकर घर से चली गई।
30 जून उन्हें पता चला कि उसके भाई सूर्या की मौत रेलवे लाइन सोनीपत के पास हुई है। इसके बाद वह रेलवे थाना सोनीपत में गए। यहां पर उन्होंने अपने भाई के फोटो देख कर उनकी पहचान की। उन्हें यहां पता चला कि उसका शव 27 जून को सुबह करीब 8 बजे बाबा कॉलोनी के पास रेलवे लाइन के निकट पड़ा मिला था। शव का का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए करनाल भेजा गया था। इसके बाद उन्होंने करनाल से सूर्या का शव मंगवाया और उसका अंतिम संस्कार किया। उन्होंने संध्या पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कि तो खुलासा हुआ कि संध्या ने ही सूर्या को ट्रेन के सामने धक्का देकर उसकी हत्या कर दी। गिरफ्तारी के बाद संध्या ने भी वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया। बतौर पुलिस अधिकारी संध्या ने बताया कि घटना के दिन झगड़ा करते हुए वे दोनों रेलवे ट्रैक पर गए थे। उसे लग रहा था सूर्या उसकी पिटाई कर देगा। उसने डर डर में अचानक आई ट्रेन के सामने सूर्या को धक्का दे दिया और वहां से फरार हो गई। पुलिस ने अब संध्या को गिरफ्तार कर लिया। इस तरह एक छोटे से झगड़े ने हंसते खेलते जोड़े को बर्बाद कर दिया और युवक की जान ले ली। अब सवाल उठता है कि जब ऐसे ही जिंदगी तबाह करनी है तो लोग प्यार करते ही क्यों है। प्यार तो पूजा है फिर इसका इतना खौफनाक अंजाम क्यों।

https://vartahr.com/blind-love/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *